कृषक 24 मार्च से 2 अप्रैल तक अनाज विक्रय हेतु न लावें

हरदा- सचिव, कृषि उपज मण्डी समिति, हरदा ने जिले के कृषकों को सुचित किया है कि कोरोना संक्रमण के कारण व्यापारियों एवं हम्माल तुलावटियों द्वारा नीलाम कार्य व हम्माली कार्य करने में असमर्थता व्यक्त करने के कारण 24 मार्च 2020 से 02 अप्रैल 2020 तक मण्डी प्रांगण में अनाज विक्रय हेतु न लावें। उन्होने कृषकों को सलाह दी है कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने हेतु मास्क पहने व नियमित सफाई का ध्यान रखे एवं परिवार के सदस्यों को भी सूचना देवे तथा आसपास किसी भी कोरोना वायरस के लक्षण दिखाई देने पर नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र से सम्पर्क करें।