हरदा- सचिव, कृषि उपज मण्डी समिति, हरदा ने जिले के कृषकों को सुचित किया है कि कोरोना संक्रमण के कारण व्यापारियों एवं हम्माल तुलावटियों द्वारा नीलाम कार्य व हम्माली कार्य करने में असमर्थता व्यक्त करने के कारण 24 मार्च 2020 से 02 अप्रैल 2020 तक मण्डी प्रांगण में अनाज विक्रय हेतु न लावें। उन्होने कृषकों को सलाह दी है कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने हेतु मास्क पहने व नियमित सफाई का ध्यान रखे एवं परिवार के सदस्यों को भी सूचना देवे तथा आसपास किसी भी कोरोना वायरस के लक्षण दिखाई देने पर नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र से सम्पर्क करें।
कृषक 24 मार्च से 2 अप्रैल तक अनाज विक्रय हेतु न लावें