किराये पर वाहन लगाने हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित

बुरहानपुर- जिला आबकारी कार्यालय बुरहानपुर में वर्ष 2020-21 (01 अप्रैल 2020 से 31 मार्च 2021 तक) हेतु अपराध नियंत्रण एवं प्रवर्तन कार्य (आबकारी अपराधों की रोकथाम) के लिए 04 वाहन मासिक किराया (फिक्सड एवं वेरिएबल चार्ज के आधार पर देय) पर लेने हेतु मुहरबंद निविदा निर्धारित प्रपत्र में दिनांक 28.03.2020 को दोपहर 2 बजे तक आमंत्रित की जाती है। 


    जिला आबकारी अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि, प्राप्त निविदाए 28 मार्च, 2020 को सांय 4 बजे उपस्थित निविदादाताओं के समक्ष कार्यालय जिला आबकारी अधिकारी जिला बुरहानपुर में खोली जायेगी। निविदादाता की अनुपस्थिति निविदा खोलने की प्रक्रिया को बाधित नही करेगी। निविदा फार्म की कीमत रूपये 500/-(अक्षरी रूपये पांच सौ) मात्र होगी। फार्म बिक्री का समय दिनांक 18 मार्च, 2020 को प्रातः 10.30 बजे से 28 मार्च, 2020 को अपरान्ह 12 बजे तक रहेगा। वाहन किराये से लगाये जाने के लिए नियमानुसार सर्विस टैक्स (सेवाकर दाता) पंजीकृत फर्म/व्यक्तियो से निविदा आमंत्रित की जायेगी।
    सेवाकर हेतु पंजीकरण न होने की दशा में संबंधित फर्म/व्यक्तियों द्वारा टैक्सी सेवाओं के दिए जाने संबंधी प्रचलित नियमों का पालन किया जाना अनिवार्य होगा। वाहन का पंजीयन वर्ष 2018 से पुराना नही होना चाहिए। वाहन किराये पर लिये जाने हेतु निविदा मुख्यालय पर भ्रमण हेतु फिक्स चार्ज तथा मुख्यालय से बाहर जाने हेतु वेरिएबल चार्ज के आधार पर पृथक-पृथक आमंत्रित की गई है। इच्छुक निविदादाता अन्य नियमों एवं शर्तो की जानकारी कार्यालय जिला आबकारी अधिकारी जिला बुरहानपुर से अवकाश के दिनों को छोडकर अन्य किसी भी दिन कार्यालयीन समय में प्राप्त कर सकते है।


Popular posts
ग्राम पंचायत मोरगढ़ी में "आदि कर्म योगी अभियान" के अंतर्गत सेवा केंद्र का भव्य शुभारंभ
Image
स्व-सहायता समूह और बैंक बीसी के बीच विवाद, सिराली थाने तक पहुंचा मामला
Image
नहाली कला निवासी महिला ने परिवार की सुरक्षा को लेकर की एसपी से गुहार, कार्रवाई न होने पर जताई नाराज़गी
Image
गैरकानूनी कॉलोनियों का खेल खत्म! कलेक्टर जैन की सख्ती से मचा हड़कंपहरदा में अवैध कॉलोनाइजर्स पर कलेक्टर की गाज, चार पर नोटिस – बाकी सिराली वालों पर कब होगी कार्यवाही, बड़ा सवाल
Image
नगर पालिका-अध्यक्षों के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव रोकने सरकार लाएगी अध्यादेश
Image