कोरोना वायरस से बचाव के संबंध में दिए आवश्यक निर्देश
हरदा | नवागत कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने जिला अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होने कोरोना वायरस से बचाव के संबंध में सीएमएचओ एवं सिविल सर्जन को निर्देशित करते हुए कहा कि अस्पताल में आने वाले सर्दी-खाँसी के मरीजों की अच्छी तरह स्क्रीनिंग की जाए। संदिग्ध मरीज होने पर उन्हें आइसोलेशन वार्ड में रखकर उनका उपचार करें। कलेक्टर ने अस्पताल कैंपस में स्थित डीईआईसी भवन में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया। उन्होने एक्स-रे यूनिट, एएनसी क्लीनिक, ब्लड बैंक, कैजुअल्टी वार्ड का भी निरीक्षण किया। उन्होने सीएमएचओ एवं सिविल सर्जन को निर्देशित किया कि अस्पताल में ड्यूटी के समय पर डॉक्टर्स की उपस्थिति सुनिश्चित करें। अस्पताल में आने वाले मरीजों को समय पर इलाज मिले तथा पात्रतानुसार शासकीय योजनाओं का लाभ भी प्राप्त हो। उन्होने अस्पताल में साफ-सफाई रखने के निर्देश भी दिए। इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ. किशोर कुमार नागवंशी, सिविल सर्जन डॉ. शिरीष रघुवंशी सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।