हरदा। कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने आदेश जारी कर नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के दृष्टिगत जिला स्तर पर आवश्यक कार्यवाही एवं व्यवस्थाओं को समयावधि में सम्पादित करने हेतु वर्टिकल्स का गठन किया है।
कलेक्टर श्री वर्मा ने दवाएँ, उपकरण एवं लाॅजिस्टिक्स संबंधित व्यवस्थाओं एवं कार्यवाही हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हरदा श्री दिलीप कुमार यादव, महाप्रबंधक प्रधानमंत्री सड़क श्री नागर, चिकित्सक जिला चिकित्सालय हरदा डॉ. मनीष शर्मा, जिला कोषालय अधिकारी हरदा श्री पुष्पराज सेंगर, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग श्री एस.के. पंवार, सहायक पेंशन अधिकारी हरदा श्री ब्रजेश चैरे तथा जिला खनिज अधिकारी हरदा श्री ओ.पी. बघेल को नियुक्त किया है। नियुक्त अधिकारी जिले के अंतर्गत कोरोना संक्रमण की रोकथाम, उपचार हेतु आवश्यक दवाओ, उपकरणों तथा संसाधनों की आवश्यकता का आंकलन, आवश्यकतानुसार संसाधनों, आवश्यक उपकरण, दवाओं किट की नियुमानुसार आपूर्ति तथा अधिग्रहण की कार्यवाही तथा क्वेरान्टाईन एवं आईसोलेशन वार्ड हेतु समुचित व्यवस्था, अतिरिक्त क्वेरान्टाईन, आईसोलेशन हेतु सरकारी तथा प्रायवेट संस्थाओं में स्थलों का चिन्हांकन एवं उनको तैयार रखने संबंधी व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।
मेडिकल ट्रीटमेन्ट एवं हाॅस्पिटल मेनेजमेन्ट व्यवस्था हेतु डिप्टी कलेक्टर श्रीमती रीता डेहरिया, मुख्यय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री के.के. नागवंशी, सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय डाॅ. शिरिष रघुवंशी, जिला चिकित्सालय डॉ. राजेश सिसोदिया, जिला चिकित्सालय डॉ. जयसिंह कुशवाह तथा जिला आयुष अधिकारी हरदा डॉ. अनिल वर्मा को नियुक्त किया है। नियुक्त अधिकारी संक्रमण संबंधित सूचना प्राप्त होने पर निर्धारित प्रोटोकाल के अनुसार स्क्रीनिंग, टेस्ट, होम आईसोलेशन, क्वेरान्टाईन संबंधी कार्यवाही, प्रोटोकाल अनुसार उपचार एवं घर पर चिकित्सा उपलब्ध कराना, रैपिड रेस्पांस टीम व मोबाईल हेल्थ टीम की मैपिंग व मानीटरिंग तथा टीमों द्वारा की गई कार्यवाही के प्रतिदिन की जानकारी संकलित कर प्रस्तुत करना सुनिश्चित करेंगे।
मोबिलिटी सर्विसेज एम्बुलेंस सर्विसेस एवं 104 काल सेन्टर से संबंधित व्यवस्थाओं हेतु संयुक्त कलेक्टर श्री श्यामेन्द्र जायसवाल, जिला चिकित्सालय डॉ. दिव्या यादव, प्रबंधक लोक सेवा श्री नितिन वर्मा तथा प्रबन्धक ई-गर्वनेन्स हरदा श्री अभिषेक बड़जात्या को नियुक्त किया है। नियुक्त अधिकारी जिला कंट्रोल एण्ड रिस्पोन्स सेल एवं जिला चिकित्सालय स्थित हेल्पलाईन के द्वारा प्राप्त शिकायतों एवं शंकाओं का निराकरण, संक्रमण से संबंधित सूचना प्राप्त होने पर संबंधित आरआरटी एवं मोबाईल हेल्थ टीम को सूचना प्रेषित करने एवं आवश्यक कार्यवाही, आवश्यक वस्तुओं एवं जीवन उपयोगी सेवाओं एवं कार्यो के संबंध में काॅल प्राप्त होने पर संबंधित जिला अधिकारी से समन्वय तथा प्रतिदिन प्राप्त काल की संक्षेपिका तैयार करना सुनिश्चित करेंगे।
आवश्यक वस्तुओं एवं सेवाओं की सतत् आपूर्ति से संबंधित व्यवस्थाओं हेतु अपर कलेक्टर डॉ. प्रियंका गोयल, जिला आपूर्ति अधिकारी हरदा श्री के.एस. पेड्रो, जिला आबकारी अधिकारी हरदा श्री माधोसिंह भहेडिया, जिला सूचना अधिकारी हरदा श्री शैलेष दुबे, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग श्री प्रमोद श्रीवास्तव, जिला परिवहन अधिकारी हरदा श्री जगदीश भील, ई ई पीआईयू हरदा श्री आर.सी. तिरोले, जिला शहरी अभिकरण हरदा श्रीमती देवबाला पिपलोनिया तथा महाप्रबन्धक उद्योग विभाग हरदा श्री के.आर. उईके को नियुक्त किया है। नियुक्त अधिकारी आवश्यक एवं जीवन उपयोगी वस्तुओं तथा सेवाओं की सतत आपूत्रि हेतु आवश्यक कार्यवाही एवं समन्वय स्थापित करेंगे। प्रवासी श्रमिक, हास्टल एवं अन्य स्थानों पर आवश्यकतानुसार भोजन एवं पेयजल की आपूर्ति संबंधित विभाग एवं स्थानीय निकाय अथवा स्वयं सेवा संस्थाओं के माध्यम से सुनिश्चित करेंगे। सेनेटाइजर, मास्क एवं अन्य वस्तुओं की बाजार में सही दरों पर उपलब्धता सुनिश्चित करने, औषधी निरीक्षक एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी की प्रतिदिन की कार्यवाही की मानिटरिंग तथा काला बाजारी जमा खोरी पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे।
कलेक्टर श्री वर्मा ने सूचना सम्पर्क एवं प्रचार प्रसार व्यवस्था हेतु डिप्टी कलेक्टर श्रीमती रीता डेहरिया, जनसम्पर्क अधिकारी सुश्री निलिमा धाकड़, सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग हरदा डॉ. राहुल दुबे को नियुक्त किया है। नियुक्त अधिकारी मीडिया से समन्वय, समय समय पर प्रेस रिलीज जारी करना, भ्रामक एवं अप्रमाणिक जानकारियों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही तथा सोशल मीडिया यथा फेसबुक, ट्वीटर एवं व्हाट्सऐप के माध्यम से प्रमाणिक जानकारी का प्रचार प्रसार करना सुनिश्चित करेंगे।
इसी प्रकार कलेक्टर श्री वर्मा ने मानव संसाधन प्रबन्धन हेतु संयुक्त कलेक्टर हरदा श्री एच.एस. चैधरी, प्रबन्धक लोक सेवा हरदा श्री नितिन वर्मा, जिला मलेरिया अधिकारी हरदा श्रीमती राधा चैहान, डीपीसी हरदा श्री आर.एस. तिवारी तथा डीपीएम हरदा श्री महेश साहू को नियुक्त किया है। नियुक्त अधिकारी समस्त कार्यालयों के बीच समन्वय बनाना एवं वर्टिकल्स की जानकारी संकलित कर प्रतिदिन जिला मजिस्ट्रेट को प्रस्तुत करने, मानव संसाधन का आवश्यकतानुसार नियोजन करने, विशेष पुलिस अधिकारी की नियुक्ति करने तथा शासन के निर्देश के पालन में डॉक्टर पैरामेडिकल स्टाफ भर्ती के संबंध में नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे।
जिला स्तर पर आवश्यक कार्यवाही एवं व्यवस्थाओं हेतु वर्टिकल्स गठित
• Harda Halchal