हरदा- कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने शासन के निर्देशानुसार सम्पूर्ण जिला हरदा अंतर्गत अनुविभागीय अधिकारी राजस्व हरदा, खिरकिया एवं टिमरनी को अपने-अपने अनुविभाग हेतु कमाण्डर नियुक्त किया है। इसीडेन्ट कमाण्डर आफिसर भारत सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन सुनिश्चित करायेंगे, वे सम्पूर्ण अनुविभाग में कार्यकारी मजिस्ट्रेट होंगे तथा अनुविभाग में समस्त घटनाक्रम के उपायों तथा व्यवस्थाओं के लिये जवाबदेह होंगे, अनुभाग अंतर्गत अन्य विभागों के अधिकारी कमाण्डर आफिसर के निर्देशन में कार्य करेंगे, इसीडेन्ट कमाण्डर आफिसर अपने क्षेत्रान्र्तगत आने वाले चिकित्सालयों में सभी संसाधनों, चिकित्सा स्टाफ एवं आवश्यक सामग्री आदि सुविधाओं की आपूर्ति करेंगे। साथ ही विशेष परिस्थितियों में अति आवश्यक कार्यो के लिये जनसमुदाय को परिवहन अनुमति भी प्रदान करेंगे।
हरदा, खिरकिया एवं टिमरनी में कमाण्डर नियुक्त
• Harda Halchal