नहाली कला में आशा कार्यकर्ता और ग्राम पंचायत सचिव,कोटवार, पटवारी, आशा क़ार्यकर्ता द्वारा बाहर से आए लोगों को चिन्हित कर स्वास्थ विभाग की टीम के माध्यम से आज ग्राम में बहार से आये सभी लोगो की जाँच कराई गई , चिन्हित किये गए 51 लोगो में से 40 की ग्राम पंचायत में ही स्वस्थ्य विभाग कि खिरकिया से आए डाक्टरो की टीम के द्वारा जांच की गई शेष लोगो ने सिराली और खिरकिया में जाकर अपना जाँच करवा लिया थी प्राप्त जानकारी के आनुसार सभी स्वस्थ्य है।जाँच के समय ग्राम पंचायत सचिव सलीम खान,सहायक सचिव राजेश कुमरे ,ग्राम कोटवार ,पटवारी ,आशा कार्यकर्ता सुनीता प्रजापत उपस्थित थे ।
ग्राम पंचायत नहाली में भी हुई बाहर से आए लोगो की जाँच।
• Harda Halchal