गेहूं में मिट्टी मिलाने वाले मामले में सहकारी  समिति दीपगाव कला के उपकेंद्र आमासेल के गेहूं उपार्जन केंद्र को लेकर आमने-सामने हुए कांग्रेस और बी.जे.पी. नेता।

 विधायक ने लिखा पहले की तरह  ही ग्रामों की खरीदी सोमगांव कला समिति के माध्यम से यथावत रखने के लिए कलेक्टर पत्र।



शेख अफरोज सिराली/ वर्ष 2016,17 में सहकारी समिति दीपगाव कला के उप केंद्र अमासेल ,दीपगाव कला में गेहूं में मिट्टी मिलाने वाले प्रकरण में जांच के बाद दोषी पाए गए समिति प्रबंधक पर कार्रवाई न करने को लेकर मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है और एक बार फिर तूल पकड़ते हुए कांग्रेस और बीजेपी के नेता आमने सामने दिखाई दे रहे हैं


क्या है मामला-
वर्ष 2016 में किसानों से खरीदे गए गेहूं में समिति प्रबंधक अशोक पारे के द्वारा मजदूर लगाकर किसानों से खरीदे गए उपार्जन केंद्र पर गेहूं में मिलाने का मामला प्रकाश में आया था जिसके बाद इसकी सूचना  शासन प्रशासन को लगने के बाद नंबर लिख तहसीलदार मनीष शर्मा के द्वारा मौके पर पहुंचकर पंचनामा तैयार कर विभाग को भेज दिया गया इसके बाद विभाग के नोडल अधिकारी एवं नागरिक आपूर्ति अधिकारी डीके सक्सेना के द्वारा संपूर्ण मामले की जांच की गई जांच में डीके सक्सेना के द्वारा लिखा गया के गेहूं में मिट्टी मिलाने के आदी हैं साथ विनय पद से पृथक करते हुए इनके खिलाफ खाद्यान्न अपहरण की धाराओं के अंतर्गत कार्रवाई करना  प्रस्तावित किया गया था लेकिन इस मामले में अधिकारियों की उदासीनता मिलीभगत के चलते कुछ खास परिणाम देखने को नहीं मिला। कांग्रेसी नेताओं के अनुसार कुछ ग्रामीणों मैं इस बार दीपगाव कला समिति के माध्यम से गेहूं उपार्जन का कार्य किए जाने की मांग की जिस के संबंध में कांग्रेसी नेताओं के कहने पर प्रदेश उपाध्यक्ष किसान कांग्रेस नेता युवराज अभिजीत शाह के द्वारा  दीपगाव कला सहकारी समिति के माध्यम से गेहूं उपार्जन केंद्र पर खरीदी का कार्य पुनः चालू करने की अनुशंसा की गई थी। जिसके बाद गली चौराहे पर ऐसी चर्चा चलने लगी थी कि इस वर्ष गेहूं खरीदी का कार्य दीपगाव कला समिति के माध्यम से किया जाएगा लेकिन विधानसभा क्षेत्र टिमरनी के विधायक संजय शाह के द्वारा कलेक्टर को एक पत्र दिया गया जिसमें लिखा गया के  गेहूं उपार्जन केंद्र अमासेल और दीपगाव काला की खरीदी केंद्रों को यथावत रखते हुए गेहूं खरीदी का कार्य करवाया जाए।


क्या कहते हैं अधिकारी और ग्रामीण- 



हमारे पास दीपगाव कला सहकारी समिति के अंतर्गत आने वाले किसान पुनःखरीदी का कार्य सहकारी समिति दिपगांव कला के माध्यम से करवाने के लिए अनुशंसा पत्र लिखवाने  हेतु आए थे जिसके बाद हम लोग के कहने पर युवराज अभिजीत शाह  अनुशंसा पत्र समिति केंद्र पुनः चालू कराने के लिए लिखा गया था।


अभिषेक उपाध्याय,किसान काग्रेस जिला उपाध्यक्ष।



मिट्टी मिलाने वाले प्रकरण में जिस प्रकार समिति ब्लैक लिस्टेड है उसी को देखते हुए गेहूं खरीदी का कार्य सोमगाव कला समिति के माध्यम से कराने हेतु हमारे द्वारा मामला कलेक्टर के संज्ञान में लाया गया।
विधायक संजय शाह टिमरनी।



हमें तो यह चाहते है कि  किसान को किसी प्रकार से कोई परेसानी, व्यवधान  समस्या उत्पन्न ना हो कोई भी समिति खरीदे।
सदाराम मौर्य पूर्व मंडल उपाध्यक्ष एवं कृषक दीपगाव कला



खरीदी ब्लैक लिस्टेड सोसायटी के माध्यम से ना करा कर सोमगाव कला समिति के माध्यम से ही करानी चाहिए।


अजय सोलंकी पूर्व सहकारी समिति दीपगाव कला अध्यक्ष पुत्र।



दीपगाव कला सहकारी समिति सबसे पुरानी समिति है इसीलिए खरीदी का कार्य दीपगाव कला सहकारी समिति के माध्यम से ही होना चाहिए।
सुनील राजपूत कृषक,पंच।


 


Popular posts
ग्राम पंचायत मोरगढ़ी में "आदि कर्म योगी अभियान" के अंतर्गत सेवा केंद्र का भव्य शुभारंभ
Image
स्व-सहायता समूह और बैंक बीसी के बीच विवाद, सिराली थाने तक पहुंचा मामला
Image
नहाली कला निवासी महिला ने परिवार की सुरक्षा को लेकर की एसपी से गुहार, कार्रवाई न होने पर जताई नाराज़गी
Image
गैरकानूनी कॉलोनियों का खेल खत्म! कलेक्टर जैन की सख्ती से मचा हड़कंपहरदा में अवैध कॉलोनाइजर्स पर कलेक्टर की गाज, चार पर नोटिस – बाकी सिराली वालों पर कब होगी कार्यवाही, बड़ा सवाल
Image
नगर पालिका-अध्यक्षों के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव रोकने सरकार लाएगी अध्यादेश
Image