मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने त्रि-स्तरीय पंचायतों की फोटोयुक्त नामावली के सतत् पुनरीक्षण किये जाने संबंधी कार्य्रकम प्रसारित किया है। इंदौर संभाग के धार जिले के कलेक्टर श्री श्रीकांत बनोठ ने पंचायत फोटोयुक्त नामावली के सतत् पुनरीक्षण कार्यक्रम के लिए रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं अपीलीय अधिकारी नियुक्त किए है। इनमें जनपद पंचायत धार, नालछा, तिरला के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धार कमलकिशोर मालवीय, जनपद पंचायत मनावर, गंधवानी, उमरबन एवं धरमपुरी के लिए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) मनावर दिव्या पटेल, जनपद पंचायत सरदारपुर के लिए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सरदारपुर सत्यनारायण दर्रो शामिल है।
धार जिले में पंचायत चुनाव हेतु रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं अपीलीय अधिकारी नियुक्त
• Harda Halchal