*चारुवा। ग्राम के हरिपुरा में लगे गुप्तेश्वर मेले में दूरदराज के गांवो से अपने व्यवसाय लेकर आए लोग लाक ड़ाउन के चलते मेला परिसर में ही फंस गये थे। जो घर वापस नही लौट सके। जिनके पास खाने का राशन पुरी तरह से समाप्त हो गया था। जिसकी जानकारी गांव के स्थानीय मुस्लिम नौजवान युवाओं को लगी जिनके द्वारा आपस में रुपऐ इक्ट्ठा कर इन लोगों को करीब एक सप्ताह का राशन उपलब्ध कराया गया। इस दौरान मेले में लगा मौत का कुआ, सर्कस, एवं जादूगर घर, वाले लगभग आठ़ से दस परिवार के करीब 35 लोगो को गेहूं तेल दाल चावल हल्दी मिर्च नमक एवं अन्य प्रकार की सब्जियों सहित बच्चों को बिस्किट व अन्य सामग्रियां बाटी गई।
*चारुवा के मुस्लीम समाज के युवाओ द्वारा बांटी गई राशन सामग्री ।