बेरोजगार युवाओं के लिए नि:शुल्क कौशल विकास रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण के लिए आवेदन आमंत्रित

भारत सरकार एवं मध्यप्रदेश शासन द्वारा प्रायोजित योजनान्तर्गत सेन्टर फॉर रिसर्च एंड इंडस्ट्रियल स्टाफ परफॉरमेंस क्रिस्प जो कि मध्यप्रदेश सरकार के तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग की एक स्वायत्त संस्थान है। इसके द्वारा भारत सरकार के स्किल इंडिया मिशन के अन्तर्गत युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने हेतु कौशल विकास कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
   क्रिस्प अधिकारी राजेश माहेश्वरी ने बताया इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य बेरोजगार युवाओं में तकनीकी रोजगारोन्मुखी दक्षता प्रदान करना है, ताकि वे रोजगार एवं स्वरोजगार से जुड़कर अपना जीवनयापन कर सकें। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम डोमेस्टिक डाटा एन्ट्री ऑपरेटर, इलेक्ट्रीशियन, मशीनिस्ट सी.एन. ऑपरेटर दो एवं तीन पहिया वाहनों की मरम्मत एवं रखरखाव, चार पहिया वाहनों की मरम्मत एंव रखरखाव तथा ट्रेक्टर की मरम्मत एवं रखरखाव विधाओं में आयोजित किए जाएंगे।
   संस्थान के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मुकेश शर्मा ने बताया कि क्रिस्प द्वारा पिछले 10 वर्षों में लगभग 25 हजार बेरोजगार युवाओं जो कि पिछड़े वर्गए ग्रामीण क्षेत्र सेए स्कूल छोड़ चुके हैं उन्हें कौशल प्रशिक्षण प्रदान किये जा रहे हैं एवं उनमें से 70 प्रतिशत से अधिक को रोजगार से भी जोड़ा गया है। क्रिस्प मध्यप्रदेश सरकार एवं केन्द्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों एवं विभागों सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम एवं अंतर्राष्ट्रीय संस्थानों के लिये विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर रही है।
   उन्होंने बताया क्रिस्प सभी क्षेत्रों में उच्च तकनीकी के उपकरणों से सुसज्जित है एवं उद्योंगों से सम्बधिंत है। आधुनिक तकनीक पर प्रशिक्षण दिया जाता है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम पूर्णतरू रहवासी हैं एवं प्रशिक्षणार्थियों के ठहरने एवं भोजन का व्यय क्रिस्प द्वारा वहन किया जायेगा। प्रशिक्षण के उपरान्त रोजगार उपलब्ध कराने में सहयोग प्रदान किया जाएगा। इस संबंध में अधिक जानकारी हेतु www.crispindia.com और मोबाइल नंबर 9425302725 पर सम्पर्क कर सकते हैं।