अशासकीय हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों की मान्यता हेतु ऑनलाइन आवेदन

    जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल के आदेशानुसार अशासकीय हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल की वर्ष 2020-21  की मान्यता नवीनीकरण एवं 2021-22 की नवीन मान्यता एम.पी. ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन करने हेतु दिनांक 11 मार्च 2020 से पोर्टल प्रारंभ किया जायेगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 मार्च है।
     अत: जिन संस्थाओं की सत्र 2020-21 में मान्यता समाप्त हो रही है अथवा यदि कोई संस्था संचालक नवीन हाई अथवा हायर सेकेंडरी स्कूल प्रारंभ करना चाहते हो तो वह 11 मार्च से 25 मार्च तक एम.पी. ऑनलाइन के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर समस्त आवश्यक दस्तावेज सहित 02 प्रतियों में फाइल तैयार कर 27 मार्च 2020 तक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा करना सुनिश्चित करें।