शेख अफ़रोज/दिल्ली पुलिस ने शाहीन बाग में प्रदर्शन स्थल को खाली कराने की प्रक्रिया शुरू की. वहां मौजूद सभी लोगों को हटाया जा रहा है. इसके अलावा वहां लगे टेंट भी हटाए जा रहे हैं. इससे पहले डीसीपी साउथ ईस्ट ने शाहीन बाग में प्रदर्शनकारियों से कोरोना के कारण प्रदर्शन स्थल से बाहर निकलने का अनुरोध किया, लेकिन बाद में अनुरोध पर कोई अमल ना होने के बाद पुलिस ने यह कदम उठाया. हालांकि लॉकडाउन के चलते प्रदर्शन स्थल पर कम लोग ही पहुंच रहे थे. जनता कर्फ्यू के दिन यहां पर तीन महिलाऐं देखी गईं थीं.बता दें कि कोरोना वायरस को थर्ड स्टेज में पहुंचने से रोकने के लिए अब केंद्र के साथ ही राज्य सरकार भी सख्त होती जा रही है. इसके चलते पहले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने राजधानी को 31 मार्च तक लॉकडाउन करने के आदेश दिए थे. अब लॉकडाउन का पालन न होते देख हालात को काबू में करने के लिए दिल्ली पुलिस ने सख्ती बरती है।
अनुरोध पर कोई अमल ना होने पर पुलिस ने उठाया यह सख्त कदम,
• Harda Halchal