इरफान खान की फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है, फिल्म में एक बार फिर इरफान खान अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरते नजर आ रहे हैं.
इस फिल्म से इरफान खान कैंसर के इलाज के बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. फिल्म के ट्रेलर में एक बार फिर इरफान खान अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरते नजर आ रहे हैं.फिल्म में इरफान खान एक ऐसे पिता के किरदार में हैं जो अपनी बेटी को अच्छी तालीम देने और उसके सपने को पूरा करने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं. इरफान की बेटी का किरदार एक्ट्रेस राधिका मदान निभा रही हैं. इरफान खान एक ऐसे शख्स के किरदार में हैं जो फाइनेंशियल तो बहुत ज्यादा स्ट्रॉन्ग नहीं है लेकिन वो अपनी बेटी को अच्छी शिक्षा देना चाहता है.