हरदा जनसरोकार में एवं मीडिया विषय पर पत्रकार संगोष्ठी का आयोजन किया गया

पत्रकार संगोष्ठी का हुआ आयोजन
हरदा।मध्यप्रदेश सरकार का एक वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर जनसम्पर्क संचालनालय के निर्देशानुसार जिला जनसम्पर्क कार्यालय  द्वारा जनसरोकार एवं मीडिया विषय पर पत्रकार संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में कलेक्टर एस. विश्वनाथन, संयुक्त संचालक जनसम्पर्क संचालनालय ; रविशंकर शर्मा तथा भोपाल के वरिष्ठ पत्रकार विकास तिवारी एवं  प्रवाल सक्सेना उपस्थित रहे।
कलेक्टर विश्वनाथन ने संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि प्रशासन की आवाज आम जनता तक पहुँचाने में मीडिया का अहम योगदान है। जिले में निरन्तर मीडिया का सहयोग प्राप्त होता है। मीडिया की प्रेरणा से ही प्रशासन भुआणा उत्सव आयोजित करने जा रहा है, जिसके माध्यम से हरदा की संस्कृति एवं यहाँ के पर्यटन स्थलों को बढ़ावा मिलेगा। कलेक्टर ने कहा कि जिले में शासन की योजनाओं का अच्छी तरह क्रियान्वयन करने के लिये जिला प्रशासन सदा प्रयासरत है।
संगोष्ठी में वरिष्ठ पत्रकार श्री सक्सेना ने कहा कि हरदा शहर की अपनी एतिहासिक विरासत है एवं इस विरासत को संभालने की जिम्मेदारी मीडिया की है, हम अच्छी तरह अपनी जिम्मेदारी निभाएँ। मीडिया प्रशासन एवं जनता के बीच एक सेतु की तरह काम करता है। प्रशासन द्वारा लोक हित के लिये किये जा रहे विभिन्न कार्यो को जनता तक पहुँचाना तथा जनता की समस्याओं से प्रशासन को अवगत कराना मीडिया का महत्वपूर्ण काम है। यदि मीडिया प्रशासन के साथ मिलकर काम करेगा तो इससे नागरिको का भी हित होगा। बदलते समय में मीडिया के क्षेत्र में काम करना अपने आप में बड़ी चुनौती है। हमें अपने काम में इस बात पर ध्यान देना होगा कि हम किस तरह लोगों को लाभ पहुँचा सकते है। खबरों में संवेदनशीलता बरतें एवं समाज के प्रहरी बनें। वरिष्ठ पत्रकार श्री तिवारी ने कहा कि मीडिया समाज में बड़े बदलाव ला सकता है। कार्यशाला में उपस्थित संयुक्त संचालक श्री शर्मा द्वारा पत्रकारों की समस्याएं सुनकर उन्हें शासन स्तर तक पहुँचाने की बात कही गई। कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा सरस्वती पूजा के साथ किया गया। स्वागत उद्बोधन एवं आभार प्रदर्शन सहायक संचालक श्रीमती नीलिमा धाकड़ द्वारा दिया गया एवं कार्यक्रम का संचालन श्री गोकुल गौर द्वारा किया गया।


Popular posts
ग्राम पंचायत मोरगढ़ी में "आदि कर्म योगी अभियान" के अंतर्गत सेवा केंद्र का भव्य शुभारंभ
Image
स्व-सहायता समूह और बैंक बीसी के बीच विवाद, सिराली थाने तक पहुंचा मामला
Image
नहाली कला निवासी महिला ने परिवार की सुरक्षा को लेकर की एसपी से गुहार, कार्रवाई न होने पर जताई नाराज़गी
Image
गैरकानूनी कॉलोनियों का खेल खत्म! कलेक्टर जैन की सख्ती से मचा हड़कंपहरदा में अवैध कॉलोनाइजर्स पर कलेक्टर की गाज, चार पर नोटिस – बाकी सिराली वालों पर कब होगी कार्यवाही, बड़ा सवाल
Image
नगर पालिका-अध्यक्षों के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव रोकने सरकार लाएगी अध्यादेश
Image